मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question मानव नेत्र : वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण-विक्षेपण

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question

1. आँख का रेटिना कैमरे के किस भाग जैसा काम करता है?
(क) शटर

(ख) द्वारक

(ग) लेंस   

(घ) फिल्म

2. आँख के किस भाग की सहायता से आँख के अंदर जानेवाले प्रकाश के परिणाम को घटाया या बढ़ाया जा सकता है ?

(क) रेटिना

(ख) लेंस

(ग) सिलियरी पेशियाँ

(घ) परितारिका (या आइरिस)

3. कैमरे में जो काम (प्रकाश को नियंत्रित करना) डायाफ्राम करता है, आँख में वही काम करता/करती है

(क) काचा द्रव

(ख) जलीय द्रव

(ग) पुतली

(घ) कॉर्निया

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question

4.किसी वस्तु का प्रतिविंद नेत्र के जिस भाग पर बनता है, वह है

(क) कोर्निया

(ख) रेटिना या दृष्टिपटल

(ग) पुतली

(घ) आहारस

5.नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिंव होता है

(क) काल्पनिक, सोचा तथा छोटा

(ख) काल्पनिक, उलटा तथा बड़ा

(ग) वास्तविक, उलटा तथा छोटा

(घ) वास्तविक, उलटा तथा बड़ा

6. सामान्य दृष्टि वाले व्यक्ति के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है लगभग

(क) 25 m

(ख) 2.5 cm

(ग) 25.cm

(घ) अनंत

7. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर-बिंदु क्रमशः होते हैं

(क) 0  एवं 25 cm

(ख) 0  एवं अनंत

(ग) 25 cm एवं 250.cm

(घ) 25 cm एवं अनंत

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question

8. अपने लेंस की फोकस दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं

(क) दूरदृष्टिता

(ख) समंजन क्षमता

(ग) निकटदृष्टिता

(घ) जरा दूरदर्शिता

9. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिविंग को फोकस करने के लिए आंख के लेंस की फोकस दूरी परिवर्तित होती है

(क) पुतली द्वारा

(ख) रेटिना द्वारा देख पाता सह

(ग) सिलियरी पेशियों द्वारा

(घ) आइरिस द्वारा

10. जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं

(क) दूर-दृष्टि दोष (hypermetropia)

(ख) निकट दृष्टि दोष (myopia)

(ग) जरा-दृष्टि दोष (presbyopia)

(घ) वर्णाधता (colour blindness)

11. जो नेत्र निकट (25 cm पर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता होता उस नेत्र में में होता है

(क) दूर दृष्टि दोष

(ख) निकट दृष्टि दोष

(ग) जरा-दृष्टि दोष (presbyopia)

(घ) इनमे से कोई नही


12. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है?

(क) निकट दृष्टि दोष

(ख) दूर-दृष्टि दोष

(ग) जरा दूरदर्शिता

(घ) इनमे से कोई नही

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question

13.किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के आगे बनता है?

(क) निकट दृष्टि दोष

(ख) दूर-दृष्टि दोष

(ग) जरा दूरदर्शिता

(घ) इनमे से कोई नही

 

14.दूर-दृष्टि दोष का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है ?

(क) अभिसारी लेंस

(ख) अपसारी लेंस

(ग) अवतल लेंस

(घ) बाइफोकल लेंस

15. नेत्र की समंजन क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है

(क) निकट दृष्टि दोष

(ख) दूर-दृष्टि दोष

(ग) जरा दूरदर्शिता

(घ) इनमे से कोई नही

16. तारों के टिमटिमाते प्रतीत होने का कारण है

(क) वायुमंडलीय अपवर्तन

(ख) वायुमंडलीय वर्ण-विक्षेपण

(ग) वायुमंडलीय प्रकीर्णन

(घ) इनमें कोई नहीं

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question

17.एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है ?

(क) 6

(ख) 5

(ग) 4

(घ) 3

18. एक प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में वर्ण-विक्षेपण जिस घटना के कारण होता है, वह घटना है

(क) परावर्तन

(ख) अपवर्तन

(ग) विकीर्णन

(घ) इनमें कोई नहीं

19. श्वेत प्रकाश जब एक फिल्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण (रंग) अधिकतम विचलित होता है, वह है

(क) लाल

(ख) पीला

(ग) बैगनी

(घ) हरा

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question
20. किसी कण पर पड़कर प्रकाश के एक अंश के विभिन्न दिशाओं में छितराने को कहते हैं

(क) प्रकाश का परावर्तन

(ख) प्रकाश का अपवर्तन

(ग) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

(घ) प्रकाश का प्रकीर्णन

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question

21. किसी कोलॉइडी विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है

(क) वायुमंडलीय प्रभाव

(ख) किंडल प्रभाव

(ग) टिंडल प्रभाव

(घ) क्विंटल प्रभाव

22. चंद्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है

(क) नीला

(ख) उजला

(ग) लाल

(घ) काला

23. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता है, क्योंकि वायुमंडल के का

(क) लाल रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते है

(ख) नारंगी रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं

(ग) नीले रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं

(घ) पीले रंग को बहुत कम प्रकीर्णित कर देते हैं।

24. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

 (क) श्वेत प्रकाश कई रंगों का मिश्रण है।

(ख) श्वेत प्रकाश में बैंगनी वर्ण के प्रकाश का तरंगदैर्घ्य सबसे कम होता है।

(ग) श्वेत प्रकाश में लाल वर्ण के प्रकाश का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है।

(घ) श्वेत प्रकाश के वर्ण-विक्षेपण में बैंगनी रंग का विचलन सबसे कम होता है।

CONNECT WITH US FOR MORE NEWS AND UPDATE
TELEGRAM YOUTUBE
 INSTAGRAM FACEBOOK
TWITTER  
Bharti Bhawan Physics Class 10 Chapter 4 Important Notes - VIDYANJALI POINT

यूरोप में राष्ट्रवाद Obective Question Class 10Th Social Science Europe Mein Rashtrawad Subjective Question Answer Matric Exam 2022 (vidyanjalipoint.com),

Class 10Th Bharti Bhawan अम्ल भस्म लवण | Bihar Board 10Th Ex (vidyanjalipoint.com),

भारती भवन क्लास 10 प्रकाश का परावर्तन - Bharti Bhawan Class 10 प्रकाश का परावर्तन (vidyanjalipoint.com),

भारती भवन रसायन विज्ञान धातु और अधातु के प्रश्न - Vidyanjali Point,Bharti Bhawan Class 10 Science Solution In Hindi (vidyanjalipoint.com),

Class 10Th Science प्रकाश का परावर्तन Vvi Obejcetive Question - Vidyanjali Point

मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपन,मानव नेत्र: वायुमंडलीय अपवर्तन : वर्ण विक्षेपण,मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन तथा वर्ण विक्षेपन,क्लास 10 फिजिक्स चैप्टर 3 मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण,वायुमंडलीय अपवर्तन,प्रकाश का वर्ण विक्षेपण,वायुमंडलीय अपवर्तन का प्रभाव,मानव नेत्र और वर्ण-विक्षेपण 10th class,मानव नेत्र और वर्ण-विक्षेपण 10th class physics,physics मानव नेत्र और वर्ण-विक्षेपण 10th class,वर्ण विक्षेपण,वर्ण विक्षेपन,मानव नेत्र
मानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 questionमानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 questionमानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 questionमानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 questionमानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 questionमानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 questionमानव नेत्र वायुमंडलीय अपवर्तन वर्ण विक्षेपण top 25 question

Leave a Reply